कोलकाता,दक्षिणी कोलकाता के पाटुली इलाके में स्थित एक झील में विकसित किया गया पश्चिम बंगाल का पहला फ्लोटिंग मार्केट आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अनोखे मार्केट का उद्घाटन किया। थाईलैंड के फ्लोटिंग मार्केट की तर्ज़ पर बने 24,000 वर्ग मीटर में फैले इस फ्लोटिंग मार्केट के विकास पर 9 करोड़ रुपए की लागत आई है। फ्लोटिंग मार्केट में नावों पर फल, सब्जियों, अनाज, इत्यादि के अलावा मांस, मछली, तेल और चाय की खरीद फरोख्त होगी। फ्लोटिंग मार्केट में 100 से भी ज्यादा नांवें हैं, जिन्हें विशेष रुप से तैयार किया गया है। इस मार्केट में खरीददार एक ओर से प्रवेश करते हुए दूसरी ओर से निकलता है। फ्लोटिंग मार्केट का यह कॉन्सेप्ट थाईलैंड और सिंगापुर जैसे शहरों में भी है।
यह मार्केट सुबह 6 से रात के 9 बजे तक खुला रहेगा। मार्केट को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्साह है। इस अनोखे फ्लोटिंग मार्केट को बनाने की पीछे कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की मंशा ईएम बाईपास के चौड़ीकरण के दौरान विस्थापित होने वाले फेरीवालों को दुबारा बसाना थी। अथॉरिटी की मंशा थी कि रोड चौड़ीकरण के कारण विस्थापितों के लिए एक ऐसा मार्केट तैयार किया जाए, जो बेहद खास हो, इसी के बाद फ्लोटिंग मार्केट को बनाने का निर्णय लिया गया। ईएम बाईपास के चौड़ीकरण के लिए तीन वर्ष पहले ही बाजार को हटाने का निर्णय लिया गया था।