क्राइस्टचर्च,अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान करते हुए न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को 202 रनों के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसमें सबसे अहम यह है कि अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसके घर में ही हराया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 309 रन बनाये। इसके बाद दक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 28.1 ओवर में 107 रन ही बना पाई। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 रनों तक उसका टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था। केटेन क्लार्क 38 रन बनाकर टीम की ओर से सबसे अधिक रन बना पाये। वहीं इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से रहमनउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। गुरबाज ने 67 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। जदरान ने 98 गेंद पर 68 रन बनाए। बहीर शाह 67 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और अजमतुल्लाह ओमारजई ने लोअर ऑर्डर में 23 गेंद पर 66 रनों की आक्रामक पारी खेली।इस प्रकार पूरी टीम केवल 107 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने साफ कर दिया है कि वो आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकता है।