भोपाल,राज्यस्तरीय नेतृत्व विकास शिविर – 2018 में भाग लेने आये अनुसूचित जाति/जनजाति के 234 प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं से पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला से बच्चों ने आज लाल परेड ग्राउंड स्थित जिम्नेशियम हॉल में सौजन्य भेंट की।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शुक्ला ने उन्हें सफलता के गुर बताएं। शुक्ला ने कहा की लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहें , इससे रास्ते भी अपने आप खुलते जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अल्फाबेट ए से ई तक में छिपे हुए सफलता के सूत्र भी बताए। शुक्ला ने इनकी व्याख्या करते हुए कहा कि ए से अवेयरनेस अर्थात् (जानकारी पाने की उत्सुकता) , बी से बिजनेस स्किल, सी से कम्यूनिकेशन स्किल ( संवाद कुशलता , भाषा पर पकड़ , अपनी बात को कुशल तरीके से प्रस्तुत करना) , डी से डिसीप्लिन (अनुशासन) और ई से इथिक्स ( नैतिक आचरण ) को अपने जीवन में लागू कर हर बच्चा सफलता पा सकता है। शुक्ला ने सामुदायिक पुलिसिंग,डायल-100 की कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा के संबंध में पुलिस के विशेष प्रयास जैसे एम.पी.ई. कोप्स एप, महिला पुलिस हेल्पलाइन-1090, समर्थ संगिनी ग्रुप, एवं बच्चों द्वारा पुलिस के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। शुक्ला ने बच्चों की उत्सुकता एवं जागरूकता को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में इच्छुक बच्चों को निकट के थाने में 15 दिन की इन्टर्नशिप कराने की बात कही।
इस अवसर पर अति.पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र के गुलदस्ते हैं न कि बेकार खरपतवार। आप सभी लगन एवं मेहनत से उत्कृष्ट बने हैं। ये हमारे लिये गर्व की बात है कि हम आप लोगों से मिल रहे हैं। अपने हौसलों को सदैव बुलंद रखें और अपने हर कार्य को सर्वश्रेष्ठ तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत आवश्यक है। इसलिए पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जनजातीय कार्य विभाग सचिव राजेश मिश्रा ने नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास शिविर की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह शिविर 23 से 27 जनवरी तक चलेगा। इस शिविर में कुल 234 बच्चे शामिल हुए। बच्चों को केरियर गाइडेंस,कला एवं संस्कृति तथा औद्योगिक प्रगति की जानकारी दी जाती है। बच्चों को विशिष्ट जनों जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री से मिलवाया जाता है एवं पुलिस महानिदेशक से संवाद कराया जाता है। बच्चे 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड का अवलोकन भी करेंगे। बच्चों को उपहार भी दिये जाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,जनजातीय कार्यविभाग उपसचिव सुषमा शर्मा उपस्थित थीं ।