नई दिल्ली,दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं को 999 रुपए में एंट्री लेवल के स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। इसके जरिए वोडाफोन फ्लिपकार्ट मायफर्स्ट 4जी स्मार्टफोन अभियान के तहत शुरुआती स्तर के 4जी स्मार्टफोन की चुनिंदा रेंज पर आकर्षक कैश बैक ऑफर लेकर आया है।
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस चुनिंदा रेंज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने वाले वोडाफोन के सभी मौजूदा एवं नए प्री-पेड उपभोक्ता आकर्षक कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 36 महीने तक कम से कम 150 रुपए प्रति माह का रीचार्ज करना होगा। 18 महीने के अंत में उपभोक्ता को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा तथा अगले 18 महीनों के बाद 1,100 रुपए का कैशबेक मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता कुल 2000 रुपए के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल वे अपनी सुविधानुसार डिजिटल लेनदेन या नकद निकासी के लिए कर सकते हैं।