नई दिल्ली,अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। न्यूजीलैंड में जारी इस आईसीसी टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है वहीं भारत को क्वार्टर फाइनल में बांग्लोदश से भिड़ना है। अगर भारतीय टीम 26 जनवरी को चौथे क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को हरा देती है तो दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को टूर्नमेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकार सेमीफाइनल का टिकट कटाया। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवरों में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी। उसकी ओर से वांडिले मकवेतू ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मुहम्मद मूसा ने 10 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके। 190 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। अली जरयाब आसिफ ने नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 47.5 ओवर में जीत दिला दी। पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे थे।