देश भर में पद्मावत का प्रदर्शन शुरू, राजस्थान, गुजरात और बिहार में उग्र प्रदर्शन,गुरुग्राम के स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली,चार राज्यों को छोड़कर देश भर में गुरुवार को फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज कर दिया गया, लेकिन फिल्म का विरोध जारी है। गुजरात, बिहार, राजस्थान में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद करणी सेना ने जमकर उत्पात किया। यहां आणंद में हाइवे पर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रदर्शनकारी खौफ फैलाते नजर आए। बिहार के दरभंगा में भी प्रदर्शन हुआ।
गुजरात के आणंद जिले के करमसाद से वालासान गांव की तरफ जा रही सड़क पर टायरों को जलाया गया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे। अमरेली-राजुला-पिपावाव राजमार्गों पर ग्रामीणों ने पद्मावत की रिलीज के खिलाफ राजपूत संगठनों की तरफ से बुलाए गए बंद के समर्थन में टायरों को जलाया। इस घटना के बाद मार्ग बाधित हुआ और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं अहमदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शांति बनाए रखने के लिए पैदल मार्च किया। जबकि हिंसा के डर से गुजरात के मल्टिप्लेक्सों ने पद्मावत फिल्म को न दिखाने का एलान किया था, फिर भी तोड़फोड़ जारी है। राजस्थान के जयपुर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए करणी सेना के लोगों ने प्रदर्शन किया तथा बाइक रैली निकाली। उदयपुर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। यहां उग्र प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने तलवारें लहराईं। जबकि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद हैं, इस कारण वहां पर किसी तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ। हालांकि इलाहाबाद में फ़िल्म नहीं दिखाई गई। यहां फिल्म को न दिखाने का फैसला सिनेमा मालिकों ने लिया है। हैदराबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। मुंबई के विभिन्न हिस्सों में अब तक करणी सेना के 100 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। ये फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जगह-जगह इकट्ठे हुए थे। इन्होंने कुछ जगहों पर हंगामा किया और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने की भी कोशिश की। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुंबई में शांति रही।इस फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध हरियाणा में देखने को मिल रहा है। उपद्रवियों ने एक स्कूली बस में तोड़फोड़ की तथा एक सरकारी बस में आग लगा दी। विरोध को देखते हुए सरकार ने कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और पलवल में धारा 144 लागू की है। हालांकि गुरुग्राम में निषेधाज्ञा कई दिनों से लागू होने के बाद रोजाना हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने गुरुग्राम और आसपास के रेस्टोरेंट और पब को शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। एक स्कूल के 20-25 छात्र बाल-बाल बच गए जब ‘पद्मावत’ फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने उनकी बस पर हमला कर दिया। जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60-70 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा। ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो भीड़ ने बस पर पथराव कर दिया। बस में सवार बच्चे और टीचरों ने सीट के नीचे दुबक कर अपनी जान बचाई। इसके अलावा सोहना मार्ग पर उपद्रवियों ने हरियाणा रोडवेज की एक बस में आग लगा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *