वॉशिंगटन,भारत की बड़ी सेलिब्रेटी चाहे वो नेता हों या अभिनेता देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा रहे हैं। इन दिनों बात हो रही है दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुखा खान छाए रहे। पीएम मोदी ने जहां दावोस समिट का उद्घाटन भाषण दिया वहीं शाहरुख खान को क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया। विश्व के इस मंच पर इन दोनों को मिले इतने महत्व को देख पूरी दुनिया इन दोनों की कायल हो गई है। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग के पहले 2 दिनों में दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहरुख खान सोशल मीडिया पर छाई टॉप 3 पर्सनैलिटी में शामिल रहे। जबिक टॉप पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रहे जो शुक्रवार को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग को संबोधित करेंगे। यह जानकारी एक इंनटरनैशल ऐनलिटिक्स फर्म ने दी। इंटरनैशनल सोशल मीडिया विशेषज्ञ फर्म टॉक वॉकर के मुताबिक, टॉप 5 में जो गैर दावोस या गैर डब्ल्यूईएफ हैशटैग लोकप्रिय रहा, वह # इंडिया मींस बिजनेस था। टॉप 5 दावोस हैशटैग्स में हैशटैग इंडिया मींस बिजनस34,802 इंप्रेशन के साथ चौथे नंबर पर रहा। 1,31,575 इंप्रेशन के साथ टॉप पर #वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम 18 रहा,1,16,630 इंप्रेशन के साथ #दोवोस दूसरे नंबर पर और 38,802 इंप्रेशन के साथ #वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम 2018 तीसरे नंबर पर रहा।
बात दे कि 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को संबोधित किया। सोशल मीडिया पर उल्लेख के मामले में वह दुनिया की दूसरी सेलिब्रेटी रहे। पहले नंबर पर ट्रंप रहे जिनका नाम 18,000 बार आया और उसके बाद 9,100 बार पीएम मोदी का। मानवाधिकार जागरूकता के लिए पुरस्कार मिलने के बाद शाहरुख खान के नाम का उल्लेख 7,500 बार किया गया और वह तीसरे नंबर पर रहे।