भोपाल,गुरुवार को राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास सारंग के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। लेकिन तिरंगा यात्रा में उस वक्त हंगामा हो गया जब दो समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे की पगड़ी उछाल दी और फिर करीब एक घंटे तक गदर करते रहे। हंगामे के चलते यात्रा को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
दरअसल,हर साल विधायक विश्वास सारंग द्वारा 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। इस साल भी यह यात्रा अन्नानगर से बौद्ध विहार चौराहे तक निकाली गई। यात्रा में युवा बाइक पर तीन रंगों नारंगी,सफेद, हरा की पगड़ियां बांधे शामिल हुए। तभी यात्रा के बीच में दो समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। यात्रा में हुए हुड़दंग के चलते करीब एक घंटे तक यात्रा में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी,जिसके चलते गुरुवार फिर विवाद हो गया। मारपीट में कुछ समर्थन घायल भी हुए हैं।जैसे-तैसे करके यात्रा में शामिल लोगों ने उन्हें शांत कराया,तब जाकर यात्रा को आगे बढ़ाया जा सका। हालांकि इसकी खबर मंत्री सांरग को नहीं थी,लेकिन समर्थकों द्वारा उन्हें इस बात की बाद में इसकी सूचना दी गई। मंत्री की तरफ से इस मामले में अभी कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति की भावना जगाने और निष्ठावान, अनुशासित, समर्पित नागरिक मूल्यों की प्रेरणा देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन नरेला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है। इसी संबंध में गुरुवार को सहकारिता,भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग लोगों में देशप्रेम और राष्ट्रीय भावना जगाने के लिए गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व नरेला क्षेत्र के सुभाष नगर स्टेशन और मंडल में निकलने वाली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया गया। गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर आयोजित तिरंगा यात्रा में इस वर्ष 68 स्वागत मंच बनाए गए थे।