इन्तजार और दिक्कतें खत्म,जश्न का समय आया : दीपिका

मुंबई,भारी विरोध के बीच संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत को आज प्रदर्शित कर दिया गया। बीती शाम एक अवॉर्ड समारोह में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंचीं दीपिका ने कहा कि खुशी की बात है कि लंबे इंतजार के बाद ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन संभव हुआ है। इसलिए अब जश्न मनाने का समय आ गया है। फिल्म की सफलता को लेकर दीपिका ने कहा उन्हें उम्मीद है कि ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी।
दीपिका ने कहा इस समय मैं बेहद भावुक हूं। इस फिल्म के निर्माण के साथ ही बहुत सारी दिक्कतें रही हैं। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने बहुत परेशानियां बर्दाश्त की हैं। फिल्म देखने के बाद मेरे काम को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है। हम फिल्म के प्रदर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के प्रदर्शन का दिन हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है। मुझे लगता है अब पद्मावत के लिए जश्न मनाने का समय आ गया है।’
दीपिका आगे कहती हैं कि हर चीज का एक समय होता है। अब फिल्म और हमारे काम से सबको जवाब मिल जाएगा। हम अगर किसी को कोई जवाब देना चाहते हैं तो जवाब देने का तरीका अपने बेहतर काम से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। वैसे तो मैं कभी भी अपनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर उत्साहित नहीं रहती थी, लेकिन इस बार मैं पद्मावत के होने वाले बिजनस को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि पद्मावत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धूम मचा देगा।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है, लेकिन कई राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध के चलते हर कोई सिनेमा जाकर फिल्म देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। फिल्म उद्योग को लगभग 200 करोड़ के बजट से बनी ‘पद्मावत’ से मोटी कमाई की उम्मीद है। ‘पद्मावत’ के सामने अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ के हट जाने के बाद से अब रिपब्लिक डे के लॉन्ग वीकेंड पर पब्लिक के सामने एंटरटेनमेंट के लिए सिर्फ ‘पद्मावत’ देखने का ही ऑप्शन है। ऐसे में, सिनेमावालों ने टिकट रेटों में बम्पर बढ़ोतरी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *