मेलबर्न,विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने एंजेलिक कर्बर को 6-3, 4-6, 9-7 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया है। अब हालेप का खिताबी मुकाबला कैरोलिन वोज्नियाकी से होगा। इस खिताबी मुकाबले की विजेता को नंबर एक रैकिंग भी मिलेगी। हालेप इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 6-3, 3-1 से आगे चल रही थी, इस दौरान उसकी विरोधी कर्बर ने वापसी के प्रयास किये पर सफल नहीं रहीं। हालेप ने दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में कभी भी दबाव को हावी नहीं होने दिया। इसी कारण मैच उसके कब्जे में बना रहा। वहीं इससे पहले एक अन्य मुकाबले में वोज्नियाकी ने गैरवरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस को 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।