मुंबई,अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को 90वें अकादमिक अवार्ड्स में दो कैटिगरीज में नॉमिनेशन मिला है। वहीं, अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द बिग सिक’ को एक कैटिगरी में नामांकन मिला है। फैंटसी फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन हासिल हुए हैं। ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ की कहानी रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के बीच एक अनोखे संबंधों की है। फिल्म के पास बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट मेकअप व हेयरस्टाइलिंग की कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने का मौका है। इस फिल्म में अब्दुल का किरदार अली जफर ने तो रानी विक्टोरिया का रोल हॉलिवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है। वहीं, अनुपम खेर की फिल्म ‘द बिग सिक’ को लेखन (मौलिक पटकथा) कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और ऐमिली वी. गॉर्डन ने लिखा है। ‘द शेप ऑफ वॉटर’ बाल्टीमोर में 1962 में उच्च सुरक्षा वाली सरकारी प्रयोगशाला में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली एक गूंगी महिला और एक जलीय राक्षस के बीच की प्रेम कहानी है। हास्य अभिनेत्री टिफैनी हदीश और अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस ने अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष जॉन बैली के साथ मिलकर नामांकनों की घोषणा की। इस मौके पर बॉलिवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। बता दें, भारत की ओर से ऑस्कर में विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में ‘न्यूटन’ को एंट्री मिली थी, लेकिन चयन प्रक्रिया के शुरुआती चरण में ही इसे बाहर कर दिया गया था। स्वीडन, चिली, लेबनान, रूस और हंगरी की फिल्मों को आखिरी लिस्ट में स्थान मिला था।