मुंबई,टीवी एक्टर अमित साध भी वेब सीरीज ‘ब्रीद’ से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले वो ‘सुल्तान’ और ‘काए पो चे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस सीरीज में अमित एक शराबी पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। ‘ब्रीद ‘के डायरेक्टर मयंक और अमित साध ने खुलासा किया कि असल जिंदगी में भी अमित अल्कोहोलिक थे। अपनी पत्नी से तलाक के बाद अमित काफी टूट गए थे। इसलिए उन्होंने खुद को शराब की लत में डाल दिया था। अमित के पिता को भी यह लत थी जिसके कारण उनका पूरा परिवार काफी परेशान रहा। शायद इसलिए अमित को भी बचपन से शराब की लत थी। अपने अतीत से जुड़े कुछ राज शेयर करते हुए अमित ने कहा कि एक समय में वे शराब में डूब गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता था। बता दें कि ‘ब्रीद’ के ट्रेलर ने यू-ट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। महज 3 दिन में ही इस ट्रेलर को 9 मिलियन यानि की 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 26 जनवरी को रिलीज हो रही इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ‘ब्रीद’ का टीजर रिलीज हुआ था जो कि काफी सुर्खियों में है। अमित के मुताबिक वह अपनी जिंदगी की कुछ बुरी यादों को भूल जाना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें होश आया तो काफी देर हो चुकी थी, फिर काफी कोशिशों और डॉक्टरों से मिलने के बाद वह शराब की लत से बाहर निकल पाए।