नरसिंहपुर,नरसिंहपुर जिले में एनटीपीसी के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिनो-दिन उग्र होता जा रहा है। विगत दिवस देर रात लाठीचार्ज और कल दिन भर नहीं मिली जमानत के बाद कांग्रेस गाडरवारा बंद करा रही है। कांग्रेसियों का आरोप है कि शासन के इशारे पर पुलिस और प्रशासन किसानों का दमन कर आंदोलन को दबाना चाह रहा है। बात यह है कि चीचली ब्लॉक की गागई ग्राम की जमीनों को लेकर शुरु हुआ साधारण किसानों का आंदोलन अब काफी तूल पकड़ चुका है। लाठीचार्ज की सूचना पाकर नरसिंहपुर जनपद मैदान पहुंचे किसान नेता कक्काजी शिवकुमार शर्मा ने जहां भाजपा सरकार की जमकर मुखालफत की वहीं कांग्रेस इस मसले को हाथ से नहीं निकलने देना चाह रही।
प्रशासन द्वारा इस समय तक 39 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। जिनकी जमानत के लिए कल दिन भर उनके परिजन एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़े रहे। परिजनों का आरोप है कि एसडीएम रानी बंसल दिन भर सीट पर ही नहीं बैठीं ,इसलिए उनके बच्चों की जमानत नहीं हो सकी। इधर, कांग्रेस के मिनेंद्र डागा ने बताया कि गिरफ्तार 17 लोगों पर प्रशासन ने धारा 506 और 253 जैसे संगीन मामले लाद दिए हैं और अनीस कौरव नामक किसान पर एससीएसटी एक्ट लगाकर कार्रवाई की गई।
इनका कहना है
“एनटीपीसी का कहीं कोई मुद्दा नहीं है कुछ लोग इसे जबरन हवा दे रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं। हम किसानों के साथ हैं और संवाद कर उनकी समस्याओं को निपटा रहे हैं। किसान का अहित नहीं होने दिया जाएगा।”
– राव उदय प्रताप सिंह, सांसद
‘गाडरवारा बंद कराने की सूचना मिली है, इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। किसानों की समस्याएं सुलझाई जा रही हैं।’
अभय वर्मा, कलेक्टर