जगदलपूर/ बीजापुर,बस्तर के माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में देर शाम माओवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के 4 जवान शहीद हो गए वहीं 11 जवान घायल हो गए। वही बीजापुर में एक अन्य घटना में दो एसटीएफ के जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बस्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर माओवादियों के गढ़ में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र से डीआजी एवं एसटीएफ का संयुक्त बल नक्सली गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ। ग्राम ईरपानार एवं गोमटेर के मध्य जंगल में जवानों पर माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया जिससे 15 जवान बुरी तरीके से चपेट में आ गए। इस घटना में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के दो उपनिरीक्षक एवं दो जवान की मौत हो गयी एवं 11 अन्य जवान घायल हो गये। जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर किया गया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियां पर फायरिंग की जिसमें कुछ माओवादियों के भी मारे जाने की संभावना जताई गई है किंतु घटनास्थल से साव बरामद नहीं हुआ है। एक अन्य घटना में बीजापुर एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुडा के जंगलों में एसटीएफ के दो जवान लखन गढ़पल्ली और आरके तिवारी, आईईडी की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया।
नेतानार में मुख्यमंत्री की सभा पुलिस के हाथ पांव फूले
आदिवासियों के जननेता शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के नेतानर गांव में किया जाना है इस हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यक्रम के संबंध में कवायद जारी है और यह इलाका माओवादी प्रभावित इलाका है और कल इस क्षेत्र में कार्यक्रम करने को लेकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं।