संजय बारु की किताब ‘द एक्‍स‍िडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्‍टर’ पर बनना है फिल्म,सुजैन न‍िभाएंगी सोन‍िया गांधी का क‍िरदार

मुंबई,राजनीतिक फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन अभिनेत्री सुजैन निभाएंगी। पहले यह किरदार इटली की एक अभिनेत्री से कराया जाना था, लेकिन फिल्म बनाने वालों ने सुजैन बर्नेट का ऑडिशन देखने के बाद यह विचार बदल दिया। बता दें कि संजय बारू की विवादित किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है यह फिल्म। अनुपम खेर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे। यह पहला मौका नहीं है, जब सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले उन्होंने शेखर कपूर के टीवी सीरीज प्रधानमंत्री में सोनिया की भूमिका की थी। फिल्म बनने के बारे में पता चलने पर सुजैन ने अपने मोबाइल फोन पर अपना ऑडिशन रिकॉर्ड किया और इसके प्रोड्यूसर सुनील बोहरा और डायरेक्टर विजय के पास भेज दिया। सुनील बोहरा ने बताया कि सुजैन न सिर्फ सोनिया गांधी के लुक में दिखती हैं, बल्कि उनकी डायलॉग डिलिवरी भी उनसे मिलती-जुलती है। उनका ऑडिशन काफी प्रेरक था। इससे पहले बोहरा ने 2012 में फिल्म ‘शाहिद’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को भी प्रोड्यूस किया था।
सुजैन अभी हाल ही में इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से मुलाकात कर चुकी हैं। इसके बाद उन्हें साइन कर लिया गया। वह कई भारतीय फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जिनमें 2007 में आई फिल्म ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और हाल ही में आई ‘बिन कुछ कहे’ शामिल हैं। फिल्ममेकर्स ने बताया कि कई भारतीय और विदेशी कलाकारों को देखने के बाद दो भारतीय कलाकारों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के रोल को निभाने के लिए भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। 140 से ज्यादा स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में विनोद मेहता, सीताराम येचुरी, ए. राजा, एपीजे अब्दुल कलाम, लालू प्रसाद, सुषमा स्वराज, अमर सिंह, कपिल सिब्बल, ज्योति बसु, गुरूशरण कौर, प्रणब मुखर्जी, नटवर सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, अजीथ पिल्लई, शिवराज पाटिल, अर्जुन सिंह, उमा भारती और मायावती की भूमिकाएं निभाने के लिए भी एक्टर्स को फाइनल कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि मई तक फिल्म की शूटिंग लंदन में पूरी कर ली जाएगी और 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 21 दिसंबर-2018 को यह फिल्म रिलीज हो सकती है। फिल्म का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा लंदन में ही शूट किया जाएगा। बता दें कि संजय बारू पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मई 2004 से अगस्त 2008 तक मीडिया सलाहकार थे और उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के आसपास अपनी किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ रिलीज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *