शुरुआती नरमी के बाद संभला बाजार,सेंसेक्स 36200 के पार

मुम्बई, शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती नरमी के बाद संभल गया। दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है। इस दौरान निफ्टी 11,050 तक फिसल गया। सेंसेक्स ने 36,086 तक गोता लगाया। दिन के निफ्टी 11,100 के करीब पहुंच गया है जबकि सेंसेक्स 36,200 के पार निकल गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है हालांकि मेटल शेयरों की जोरदार पिटाई हुई।
इसी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक तकरीबन 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 36,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक करीब 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11,103 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में एलेंबिक, एवायएम सिंटेक्स, आईआईएफएल होल्डिंग्स, एनआईआईटी टेक और अबान ऑफशोर 6.2-4.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में श्री अधिकारी ब्रदर्स, एमएसआर इंडिया, बटरफ्लाय, प्रीमियर एक्सप्लोसिव और वाटरबेस 5-2.6 फीसदी तक टूटे हैं।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और डॉ रेड्डीज 3.5-1 फीसदी तक उछले हैं। दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, हिंडाल्को, वेदांता, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 3.8-0.9 फीसदी तक नीचे आये हैं। मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, पेट्रोनेट एलएनजी, एम्फैसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग और ओबेरॉय रियल्टी 2.1-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एमएंडएम फाइनेंशियल और हैवेल्स इंडिया 2-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *