अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद विजय रूपाणी सरकार के सत्ता संभालने के डेढ महीना बीत जाने के बावजूद अब तक मंत्रियों को नए स्टाफ का आवंटन नहीं किया गया. दूसरी ओर गत सरकार के मंत्रियों के पीए पीएस के तौर पर कार्यरत 8 अतिरिक्त कलेक्टर समेत 20 से ज्यादा अधिकारी नई नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. नए मंत्रियों को अब तक स्टाफ नहीं दिया गया. जबकि नए मंत्रियों के पसंदीदा स्टाफ की सूची मुख्यमंत्री को भेज दी गई है.