मुंबई,मुंबई में जो लोग रात में सड़क पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं, उनके लिए अब कठिनाई पैदा हो जाएगी। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने सड़क पर गाड़ियां पार्क करने वालों से जार्ज वसूलने की योजना बनाई है। अगर आप मुंबई में रहते हैं। अगर गाड़ी बिल्डिंग के बाहर पार्क करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। एक महीने के लिए पार्किंग का शुल्क 1800 रुपए निर्धारित किया गया है। पार्किंग का समय रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक होगा। फिलहाल इसे प्रायोगिक परियोजना के तौर पर शुरु किया जा रहा है। ये दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके जैसे फोर्ट, कोलाबा और मरीन ड्राइव में लागू होगा। इसके लिए बाकायदा हाउसिंग सोसायटी को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से अनुमति भी लेनी होगी। ज्यादातर सोसाइटियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मांग की पार्किंग की अवधि 12 घंटे से बढ़ा कर 24 घंटे की जानी चाहिए। मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का मानना है कि 24 घंटे का पार्किंग टाइम करने से बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। पार्किंग को किराए पर चलना शुरु कर सकते हैं। इतना तो पक्का ही है कि पार्किंग का समय बढ़े या नहीं बढ़े, लेकिन मुंबई वालों के लिए सड़क पर फ्री पार्किंग के दिन लदने वाले हैं।