जोहान्सबर्ग,यहां आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाने को टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को केपटाउन में खेले पहले टेस्ट में 72 रनों से हार मिली और फिर सेंचुरियन टेस्ट में 135 रनों से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज़ 0-2 से हार गई।
उसी के बाद से रहाणे को शामिल करने का दबाव था। रहाणे के अलाला तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, कगीसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल, लुंगीसानी नगीदी और एंडिले फेहुलक्वायो।