दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेकर स्वदेश लौटे मोदी

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में अनेक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के बाद स्वदेश लौट आए हैं। दावोस में पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने आतंकवाद समेत दुनिया के समक्ष मौजूद अन्य गंभीर चुनौतियों के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने दुनिया के कई नेताओं और उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें भारत में निवेश करने लिए आमंत्रित किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘दावोस में डब्ल्यूईएफ में ऐतिहासिक और सफल भागीदारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यूरिख हवाईअड्डे से स्वदेश के लिए रवाना हो गये।’’ ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए डब्ल्यूईएफ सही मायने में महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘इस साल डब्ल्यूईएफ का विषय ‘विभाजित दुनिया में साझा भविष्य का सृजन’ है, जो विचारणीय है। यह हमें आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य के सृजन के उपायों पर चर्चा के लिए प्रेरित करता है।’’ मोदी सम्मेलन में भाग लेने वाले पिछले दो दशकों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू, नीदरलैंड की प्रधानमंत्री क्वीन मैक्जिमा और स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *