मुंबई,नई रोमांटिक फिल्म ‘धड़क’ का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर रोमांटिक केमिस्ट्री में नजर आ रहे है। पोस्टर में जाह्नवी वाइट तो ईशान ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘6 महीने और। धड़क 20 जुलाई 2018 को रिलीज हो रही है।’ बता दें, इस फिल्म से जाह्नवी और ईशान बॉलिवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिसंबर महीने में ही राजस्थान में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हुआ था जिसके बाद पूरी टीम ने इसका जश्न मनाया था और तस्वीरें खिंचवाईं थीं। इसके पहले भी फिल्म के कुछ पोस्टर जारी किए गए थे जिसमें रिलीज डेट 6 जुलाई बताई गई थी। हालांकि, नए पोस्टर से साफ है कि अब यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। धर्मा प्रडक्शंस की इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं जो इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन कर चुके हैं। ‘धड़क’ को सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक बताया जा रहा है। सैराट एक प्रेम कहानी थी जिसे काफी पसंद किया जा चुका है।