मुंबई, नवोदित बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए यह साल काफी व्यस्तता भरा रहने वाला है। उन्होंने गुरुवार को भूमि पेडनेकर के साथ अभिषेक चौबे की फिल्म ‘चंबल’ की शूटिंग शुरू की है। वह अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में सैफ अली खान की बेटी सारा खान के साथ भी आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि उन्होंने ‘दंगल’ के डायरेक्ट नीतेश तिवारी को भी एक फिल्म के लिए हां कह दिया है। यह फिल्म मई-जून में शुरू होगी। उनके पैक्ड शेड्यूल के बीच उन्हें किसी और चीज के लिए शायद ही वक्त मिले।’सूत्रों की मानें तो सुशांत मुकेश छाबड़ा के डायरेक्टोरियल डेब्यू में भी आ रहे हैं। यह फिल्म ‘फॉल्ट इज इन आवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है, यह भी उसी वक्त शुरू होगी। सूत्र ने यह भी बताया, ‘इस तरह से सुशांत को इन दोनों फिल्मों के शूट्स के बीच टाइम बांटना होगा जबकि चौबे और कपूर की फिल्म का प्रमोशन भी होगा।