देहरादून,गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल के निर्देशानुसार, रोशनी से जगमगाते राजभवन परिसर जनसामान्य के लिए 25 व 26 जनवरी, को सायंकाल 6.30 से 7.30 बजे तक खुला रहेगा,इस दौरान वह राजभवन में प्रवेश पा सकेंगे। उधर,गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल मिलेनियम वोटर्स को सम्मानित करेंगे। मिलेनियम वोटर से तात्पर्य उन युवा मतदाताओं से है जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ हो और ठीक 1 जनवरी 2018 को वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों। राज्यपाल ऐसे युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगें और बैज लगाकर मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को राजभवन पे्रक्षागृह में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा।
कार्यक्रम में राज्यपाल, प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को भी नए मतदाता के रूप में सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा भी राज्यपाल द्वारा दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभाग करने वाली विजेता टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा।