लखनऊ,एन.आर.आई. राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने आज उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के दौरान 22 फरवरी, को निर्धारित एन.आर.आई. सत्र की पुख्ता तैयारी के लिए आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव एन.आर.आई. अलोक सिन्हा, विशेष सचिव आलोक कुमार पाण्डेय तथा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की।
उन्होंने कार्यक्रमों को सत्र के लिए निर्धारित अवधि में सम्पन्न हो पाने पर विशेष दुविधा व्यक्त करते हुए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से सत्र की अवधि आधा घंटा और बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा यह अवधि माड्यूलर सेशन में ही बढ़ाकर दी जाये। बैठक में सत्र के पैनल डिस्कशन में फिक्की द्वारा प्रस्तुत किए गए वक्ताओं के नामों पर भी चर्चा की गई। श्रीमती स्वाती सिंह ने ‘एन्गेजिंग डायसपोरा फाॅर ए प्रोग्रेसिव यू.पी.’’ को पैनल डिस्कशन की थीम बनाए जाने पर सहमती प्रदान की।
समिट के दौरान लगभग 24 सत्रों का आयोजन होगा जिसमें 22 फरवरी,को अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक का समय एन.आर.आई. सेशन के लिए निर्धारित है। उधर,अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, तक 35 नामांकन प्राप्त हुए हैं। चयनित महानुभावों को आने-जाने का वायुयान का किराया (विजनेस क्लास) तथा आवास एवं भोजन उपयुक्त होटल में व्यवस्था की जायेगी। बैठक में अवगत कराया गया कि जो एन.आर.आई. बिना रजिस्ट्रेशन के आ जायेंगे उन्हें हेल्प डिस्क पर तुरन्त रजिस्ट्रेशन कराकर प्रवेश दिया जायेगा।