मुंबई,कई बालीवुड फिल्मों में लवरबॉय का किरदार निभा चुके बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें कार चलाना पसंद है, लेकिन रोमांस के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना उनके भाता नहीं। अर्जुन ने कहा कि वह लग्जरी कारों के शौकीन हैं और सिडैन से ज्यादा एसयूवी कार को पसंद करते हैं। अर्जुन से पूछा गया कि क्या आप रोमांस के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते है तो उन्होंने बताया, ‘नहीं, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं और अगर वह कार चला रही होगी, तो फिर मैं उसके साथ रोमांस कैसे करूंगा, तो यह एक तरह से इनकार किए जाने लायक है। वह भी खासकर मुंबई की ट्रैफिक में तो बिल्कुल नहीं।” ज्यादातर बॉलिवुड हस्तियों को बाइक चलाना पसंद है, लेकिन अर्जुन को कार चलाना ज्यादा पसंद है। फिल्मों की बात करें, तो अर्जुन ने हाल ही में फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की है। वह अगले महीने से ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अर्जुन कपूर ने ‘2 स्टेट्स’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘ तेवर’ और ‘की ऐंड का’ जैसी फिल्मों लवर ब्वॉय का किरदार निभाया है।