नई दिल्ली,इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के शुरुआत की तारीख का एलान हो गया है। इसका 11वां सीजन छह अप्रैल को मुंबई में शुरू होगा, जबकि पहला मैच सात अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा। फाइनल मैच भी 27 मई को मुंबई में ही होगा। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के हवाले यह खबर मिली है। इस बार आईपीएल में आठ टीमें भाग लेंगी। दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस मैच में वापसी कर रही हैं। इसके साथ ही दो सीजन के लिए लीग में शामिल हुईं गुजरात लायन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स अब लीग का हिस्सा नहीं होंगी। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने मैच के समय की शुरुआत को लेकर बड़ा फैसला किया है। शाम चार और आठ बजे शुरू होने वाले मुकाबलों का समय बदला गया है।
राजीव शुक्ला ने कहा, रात आठ बजे शुरू होने वाले मुकाबले अब सात बजे से होंगे, वहीं चार बजे वाले मुकाबले अब शाम 5:30 खेले जाएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब अपने चार घरेलू मुकाबले मोहाली और तीन मैच इंदौर में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचों का फैसला 24 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद होगा। आईपीएल-2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। इसमें 578 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इनमें 360 भारतीय खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को मुंबई में खेला जाएगा। आईपीएल के अभी तक के 10 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा तीन बार यह ट्रॉफी जीती है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो-दो बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में खेले गए पहले सीजन का खिताब जीता था। डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी, वहीं 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद विजेता बनी थी। बीते साल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने राइजिंग पुणे को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।