भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने भाजपा द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई वृद्धि एवं सेस लगाये जाने के विरोध में 24 जनवरी को राजधानी भोपाल और 25 जनवरी को जिला/ शहर एवं ब्लाक कांग्रेस इकाईयों में विरोध प्रदर्शन कर साईकिल-बैलगाडी रैलीयां निकालने का निर्णय लिया है। यादव ने कहा कि अच्छे दिनों की सौगात देेने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी वृद्धि कर आमजनों एवं किसानों की कमर तोड़ दी है, इसके साथ ही मप्र की भाजपा सरकार द्वारा सड़कों के नाम पर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाकर 50-50 पैसे की वृद्धि की गई है। केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला वेल्यु एडेड टैक्स (वेट) लगने से सर्वहारा वर्ग, गरीब, मजदूर, किसान एवं आमजनों को दो तरह के टैक्स लगने से महंगाई बढ़ेगी, जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों का घोर विरोध करते हुए कहा कि इस बढ़ोत्तरी में मप्र सरकार का पेट्रोल पर 31 और डीजल पर 27 प्रतिशत वेट कर लगने से अन्य राज्यों की अपेक्षा मप्र में पेट्रोल-डीजल महंगी दर पर मिल रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा वेट एवं सेस लगाकर आमजनों एवं किसानों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए मप्र कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि 24 जनवरी को राजधानी भोपाल एवं 25 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला/ ब्लाक कमेटियों में सांकेतिक साईकिल रैली एवं बैलगाडियां निकालकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार से पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग की जायेगी।