नई दिल्ली,वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बीते तीन सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। डीजल की कीमत भी रिकार्ड बना रही है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 72.23 रुपए प्रति लीटर हो गया जो सोमवार को 72.08 रुपए प्रति लीटर था।
इंडियन आयल से मिले आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछली बार सर्वोच्च स्तर पर एक जुलाई, 2014 को पहुंची थी, और तब यह 72.51 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई थी। पेट्रोल की कीमत मंगलवार को मुंबई में 80.10 रुपए, कोलकाता में 74.94 रुपए और चेन्नई में 74.91 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। इससे पहले मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल सबसे महंगा अगस्त 2014 में बिका था, जब इसकी कीमत क्रमश: 80.60 और 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। जबकि, अक्टूबर 2014 में कोलकाता में पेट्रोल 75.46 रुपए प्रति लीटर बिका था।
इसी तरह डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में नए रिकार्ड बनाते हुए क्रमश: 63.01, 65.67 व 66.44 रुपए प्रति लीटर हो गई। मुंबई में यह 67.10 रुपए प्रति लीटर बिका। इससे पहले मुंबई में डीजल की सर्वाधिक कीमत, 67.26 रुपये प्रति लीटर, अगस्त 2014 में दर्ज की गई थी।
महानगरों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी का महत्व इसलिए अधिक है, क्योंकि यह ईंधन परिवहन में आमतौर से इस्तेमाल होता है और इसके महंगा होने का असर कुल महंगाई बढ़ने की शक्ल में सामने आ सकता है।