जैत पहुंची दिग्गी की नर्मदा यात्रा, CM के भाई नरेंद्र मास्साब ने किया स्वागत, घर पर कराया चाय-नाश्ता

जैत,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा मंगलवार को जैत पहुंची। जैत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पैतृक गांव है। जैत में शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान मास्साब ने यात्रा का स्वागत कर दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता राय सहित सभी यात्रियों को चाय-नाश्ता कराया । यहाँ दिग्विजय की पत्नी अमृता राय ने कहा कि राजा साहब राजनीतिज्ञ हैं और यात्रा के समापन के बाद निश्चित रूप से उनकी ऊर्जा का उपयोग होगा।
दिग्विजय ने कहा कि न्यायपालिका के चार जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करना लोकतंत्र के लिए खतरा है। इससे जनता का व्यवस्था से विश्वास उठता है। उन्होंने कहा कि राजनेता एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करते हैं, लेकिन उसमें मर्यादा होनी चाहिए।
गौरतलब है कि
लोगों ने सड़कों पर फूल बिछाए
दिग्विजय का पदयात्री जत्था जब बुधनी पंहुचा, तो लोगों ने सड़क पर फूल बिछा दिए। दिग्विजय ने 115 दिन पहले बरमान घाट से पत्नी अमृता के साथ नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। गुजरात होकर वापस लौटते हुए दिग्विजय तीन दिन पहले शिवराज के चुनाव क्षेत्र में पहुंचे थे। अगले चार दिन वह शिवराज के क्षेत्र में रहेंगे। जत्था सोमवार को शिवराज के गांव जैत में था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *