ग्वालियर, जिले की अमायन थाना पुलिस ने अवैध हथियार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ कट्टे, दो पिस्टल और १० जिंदा राउंड बरामद किए हैं। साथ ही एक बाइक भी जब्त की है। अमायन थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अंधियारी चौराहा पर दो व्यक्ति अवैध हथियारों की सप्लाई लेकर गुजरने वाले हैं। इस पर अमायन थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया ने अपनी टीम के साथ चौराहा पर घेराबंदी की। जहां दो लोग लाल रंग की टीवीएस बाइक क्रमांक यूपी-९० एम-२१३५ के साथ खड़े हुए थे तभी पकड़े गए।पुलिस को देख जैसे ही अरोपियों ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम रामवीर (२८) पुत्र रामनारायण दोहरे निवासी स्टेडियम रोड वार्ड क्रमांक नौ लहार और राजेश कुशवाह (२५) पुत्र महेश कुशवाह निवासी अजनार चौराहा वार्ड क्रमांक ९ लहार बताया। वहीं रामवीर के थैले से पांच कट्टे ३१५ बोर एवं छह जिंदा राउंड ३१५ बोर तथा राजेश कुशवाह के थैले से तीन कट्टे ३१५ बोर एवं दो पिस्टल ३२ बोर व चार जिंद राउंड ३१५ बोर के मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।