26 फरवरी से शुरू होगा मध्‍यप्रदेश विधान सभा का बजट सत्र

भोपाल,मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का बजट सत्र सोमवार, 26 फरवरी, 2018 से प्रारंभ होकर बुधवार, 28 मार्च, 2018 तक रहेगा। माननीय राज्‍यपाल के आदेशानुसार विधान सभा सचिवालय द्वारा तदाशय की अधिसूचना आज जारी की गई। इस 31 दिवसीय बजट सत्र में सदन की कुल 18 बैठकें होंगी। सत्र का आरंभ राज्‍यपाल महोदय के अभिभाषण से होगा। इस दौरान आगामी वित्तीय-वर्ष 2018-2019 का बजट प्रस्‍तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 21 फरवरी तक तथा अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 22 फरवरी, 2018 तक प्राप्‍त की जावेंगी, जबकि स्‍थगन प्रस्‍ताव, ध्‍यानाकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 21 फरवरी, 2018 से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जाएंगी। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का यह सोलहवां सत्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *