शिल्पा शिंदे मराठी बिग बॉस होस्ट करना चाहती हैं

मुंबई,बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे कहती हैं, ‘अब मैं छोटे परदे में ज्यादा काम नहीं करूंगी, कोई अच्छा शो मिलेगा तो उसे जरूर होस्ट करूंगी। जैसे कि सलमान खान ने बताया कि बिग बॉस मराठी में भी शुरू होने वाला है तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं मराठी में होने वाले बिग बॉस को होस्ट करना चाहूंगी।’ सलमान के साथ काम करने के सवाल पर शिल्पा कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता इस सवाल का मैं क्या जवाब दूं, मैं तो सलमान जी के अब तक के सपॉर्ट से बहुत ज्यादा खुश हूं। सलमान जी ने मेरा बहुत सपॉर्ट किया है। मैं इस तरह की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं करती हूं कि सलमान जी मुझे कोई काम दें या अपने साथ मुझे कोई फिल्म ऑफर करें।’ शिल्पा आगे कहती हैं, ‘मुझे मौका मिलेगा तब भी मैं ऐंड टीवी के साथ काम नहीं करूंगी लेकिन विकास को मैंने वादा किया है कि उनके साथ एक छोटी सी वेब सीरीज में काम करूंगी तो वह वादा मैं पूरा करूंगी।’ बिग बॉस के घर में अर्शी, आकाश और हिना के बुरे बर्ताव के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा, ‘बिग बॉस के घर में अर्शी खान और आकाश ददलानी ने मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है। घर में अर्शी मुझे लेकर पज़ेसिव हो गई थी… वह चाहती थी कि मैं उसके अलावा किसी और से बात ही न करूं। अर्शी अपने साथ मेरी जोड़ी बनाना चाहती थी, इस चक्कर में उसे मेरा किसी और से बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। वह मुझे बहुत बार कहती थी कि तुम लोगों को जवाब दिया करो, उनसे हमेशा अच्छी तरह बर्ताव करने की जरूरत नहीं है। अर्शी के साथ कोई ज्यादा गिला-शिकवा नहीं है। आकाश तो बेवकूफ था।’ शिल्पा आगे कहती हैं, ‘जिससे मैं कभी बात नहीं करूंगी वह नाम है हिना खान का, हिना ने मुझे जाने-अनजाने, सोच-समझकर और एक रणनीति बनाकर मुझे बदनाम किया है, मेरी चीजों को गलत बताया है। हिना ने मेरे कैरक्टर पर सवाल उठाया है। सलमान खान जब मेरा पक्ष लेते हुए कुछ कहते थे तब भी वह कहती थी कि सलमान शिल्पा का सपॉर्ट करते हैं। इसलिए मैं हिना को कभी माफ नहीं करूंगी।’ एक अन्य सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा, ‘अभी-अभी तो मैं घर से बाहर निकली हूं तो यह बता पाना मुश्किल है कि आगे क्या-क्या काम करने वाली हूं। अब सबसे पहले मैं आपको कलर्स के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के एक एपिसोड में दिखाई दूंगी, शो में मेरे अलावा विकास गुप्ता, अर्शी खान सहित और लोग भी होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *