भोपाल/खंडवा, पिछले साल 19 दिसंबर को उज्जैन, पचमंठा रीवा, अमरकंटक के साथ-साथ ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा का सोमवार को समापन हो गया। यह यात्रा ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊचाई की प्रतिमा स्थापित करने तथा वेदांत दर्शन के प्रति जनजागरण के लिए शिवराज सरकार द्वारा निकाली गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 108 फीट ऊंची शंकराचार्य की प्रतिमा, आचार्य शंकर संग्रहालय और वेदांत संस्थान का भूमिपूजन किया। ये प्रतिमा ओंकार पर्वत पर स्थापित होगी। यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था, लेकिन वो नहीं आये। इसके बाद भाजपा राष्ट्रीयय अध्यक्ष अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका भी दौरा निरस्त हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा- जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने बताया कि मनुष्य ही नहीं, सभी जीव-जन्त्तु, कीट-पतंगे, पेड़-पौधे, नदी-हिमालय सभी में एक ही चेतना है, इसलिए इनका भी सम्मान करो, इन्हें भी पूजो।