रेप, यौन शोषण और भ्रूण हत्या को बैन करो: रेणुका शहाड़े

मुंबई, पद्मावत के विरोध पर एक्‍ट्रेस रेणुका शहाणे ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्‍होंने फेसबुक पर एक पोस्‍ट की है, जिसमें उन्‍होंने पद्मावत को बैन करने की बजाय रेप, यौन उत्पीड़न, भ्रूण हत्या पर बैन लगाने का संदेश दिया है। रेणुका ने अपना संदेश तस्‍वीरों के माध्‍यम से दिया है। पहली तस्‍वीर में उन्होंने पद्मावत बैन के पोस्‍टर पर रेड क्रॉस बनाया है। दूसरी तस्‍वीरों में वह रेप, यौन उत्पीड़न, भ्रूण हत्या पर बैन लगाने के संदेश लिखे पोस्‍टर हाथ में लिए खड़ी हैं। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना का विरोध जारी है। 25 जनवरी को देशभर में पद्मावत को रिलीज़ होना है। करणी सेना समेत कई संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार का एलान कर रखा है। नतीजतन देश भर में कुछ लोग हिंसा पर उतर आए हैं। अब खबरें आ रही हैं कि पद्मावत को बैन करने को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस मामले पर 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई। इन राज्यों ने एक सुप्रीम कोर्ट में एक संशोधन याचिका दायर की है। इस मामले में हरीश साल्वे वायाकॉम की सुनवाई के लिए मौजूद थे। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म के विरोध का मामला सामने आया है। कुरुक्षेत्र के एकमात्र मॉल केसल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की। उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आए थे। ये हमला शाम को करीब आठ बजे हुआ। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हरियाणा में मंत्री अनिल विज एक तरफ थिएटरों को पद्मावत दिखाने के लिए सुरक्षा देने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ बार-बार दोहरा रहे हैं कि किसी भी स्वाभिमानी और देशभक्त इंसान को यह फिल्म नहीं देखनी चाहिए। फिल्म रिलीज न हो, इस मिशन में करणी सेना जुटी हुई है। कई राज्यों में उत्पात मचाने के बाद करणी सेना के लोग गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को पर्चे बांटकर फिल्म की स्क्रीनिंग न करने की हिदायत दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *