भिंड,चम्बल इलाके में तमाम कोशिशों के बाद भी रेत माफिया का खौफ दूर नहीं हो पा रहा है। बेख़ौफ़ होकर माफिया के लोग रेत का काला कारोबार करते हैं और अगर कोई इस पर लगाम लगाने की कोशिश करता है तो उसकी जान पर ही बन आती है। भिंड में एक बार फिर रेत माफिया ने टीआई को कुचलने की कोशिश की। थाना प्रभारी भागकर अपनी जान बचाई। भिंड मुरैना के इलाकों में रेत माफिया की अक्सर ऐसी वारदात सामने आती हैं। बताया जा रहा है कि सिंध नदी में रेत खदान पर अवैध उत्खनन की सूचना जिले के नया गांव थाना पुलिस को मिली थी जिसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र मावई रेत माफिया पर कार्रवाई के लिए टीम के साथ रेत खदान पर पहुंचे, जहां मशीनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जैसे ही पुलिस की टीम ने मशीन जब्ती की कार्रवाई शुरू की, वैसे ही रेत माफिया के गुंडे भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घेर लिया। इस दौरान पोकलेन मशीन से चालक द्वारा थाना प्रभारी को कुचलकर मारने की कोशिश भी की। पुलिस की टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी उन्होंने आला अफसरों से की जिसके बाद आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन जब्त कर ली है।