कनाडा में म‎हिला ने एक ‎सिख को दी पगड़ी फाड़ डालने की धमकी

ओटावा,कनाडा के एक क्लब में एक महिला ने एक सिख व्यक्ति को अपनी पगड़ी हटाने को कहा और उसने पगड़ी फाड़ देने की धमकी दी और नस्लीय टिप्पणियां भी कीं। यह घटना कनाडा के प्रिंस एडवार्ड आइलैंड में टिगनिश टाउन में हुई। जानकारी के मुता‎बिक जसविंदर सिंह धालीवाल रॉयल कनाडियन लीजियन में अपने मित्रों के साथ पूल खेल रहे थे, जब प्रबंधन ने समूह से संपर्क किया और उनसे अपना पटका (सिख पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला स्कार्फ) हटाने को कहा क्योंकि पूर्व सैनिकों के सम्मान में सिर की टोपी हटाना उसकी नीति है। लीजियन कनाडा के पूर्व सैनिकों का संगठन है जिसमें वे लोग भी शामिल होते हैं जो सेना में काम कर चुके हैं। बहरहाल, धार्मिक कपड़ों को सिर की टोपी पर प्रतिबंध लगाने की लीजियन की नीति से छूट दी गई है। घटना के वीडियो में एक महिला को पगड़ी को फाड़ डालने की धमकी देते दिखाया गया है और बार में एक संरक्षक अश्लील भंगिमा बना रहा है और कपड़े को हटाने को कह रहा है क्योंकि यह कानून है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लीजियन के अध्यक्ष स्टीफन गैलेंट ने बाद में कहा कि उसकी योजना उन लोगों से माफी मांगने की है क्योंकि धार्मिक कपड़ों को उसकी नीति से छूट हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *