मुंबई,बालीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी असफलता के लिए किसी को भी दोष नहीं देते हैं। मनोज अपनी अगली फिल्म ‘अय्यारी’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘अय्यारी’ में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। मनोज ने हाल में अपने फिल्मों के चुनाव और गलत फिल्में किए जाने के फैसले पर बात की। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं। मनोज का कहना है कि सही रोल हमेशा मिलता है बस उसके लिए इंतजार करना होता है। उन्होंने कहा, ‘यह हमेशा आपके हाथ में होता है। किसी और के कारण आप गलत फिल्में नहीं करते। मुझे हमेशा गलत फिल्म किए जाने से डर लगताहै। मुझे ऐसी फिल्मों पर गर्व नहीं है लेकिन उन्हें करने का निर्णय सिर्फ और सिर्फ मेरा ही था। मैंने कुछ बुरी परिस्थितियों में ऐसे निर्णय लिए थे। आपको खुद को यह दिलासा देनी होती है कि सही रोल का इंतजार करें। मैंने बुरे रोल करने के बजाय अच्छे रोल्स के लिए इंतजार किया है।’ मनोज ने कहा, ‘मेरे द्वारा चुनी गई गलत फिल्मों का मैं कभी नाम नहीं लूंगा क्योंकि इनमें काम करने का फैसला मेरा था। हो सकता है कि यह फिल्में मेरे लिए गलत रही हों लेकिन उन्होंने मेरी पैसे की कमी को पूरा भी किया था। लेकिन मैं यह भी गर्व से कह सकता हूं कि मेरे करियर में ऐसे गलत फैसले बहुत कम ही हुए हैं।’लोग कह सकते हैं कि मनोज की फिल्में फ्लॉप होती हैं लेकिन वह अच्छी फिल्में थीं क्योंकि मैंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी खास फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में विश्वास नहीं करता हूं। मैं फिल्म के बिजनस के ऊपर भी उसे जज नहीं करता हूं। एक अच्छी फिल्म अच्छी होती है चाहे वह हिट हो या फ्लॉप। अगर आप इसी तरीके से देखें तो मेरा करियर ही फ्लॉप फिल्मों से बना है।