मेलबर्न, डेनमार्क की कैरोलीना वोज्नियाकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेस्लियन ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वोज्नियाकी ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में स्लोवाकिया की मगदालेना रेबारिकोवा को हराया। वोज्नियाकी ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में रेबारिकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से पराजित किया। अब महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वोज्नियाकी का सामना स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा। सुआरेज ने चौथे दौर के मैच में इस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को दो घंटे और 17 मिनट के अंदर 4-6, 6-4, 8-6 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।