मुंबई,बॉलिवुड में फिल्म ‘गोल्ड’ से मौनी रॉय जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद मौनी रॉय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई दे सकती हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलिवुड में दस्तक देने जा रही यह नवोदित अदाकारा अपनी दूसरी ही फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने जा रही हैं।फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के फर्स्ट पार्ट में अमिताभ बच्चन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होगी। जानकारी के मुताबिक, तीन पार्ट में बनने वाली इस फैंटसी ड्रामा फिल्म के पहले पार्ट में मौनी विलन के रोल में दिखेंगी। फिल्म में रणबीर एक सुपरहीरो का रोल कर रहे हैं जबकि आलिया उनकी प्रेमिका बनी हैं। बता दें कि मौनी टीवी सीरियल ‘नागिन’ में मुख्य भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई थीं। अब उन्हें नेगेटिव रोल में देखना काफी दिलचस्प होगा।