लखनऊ,सरकार की नीति भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद का सरकारी योजनाओं से पूरी तरह से सफाया हो जाये। यह उद्गार प्रदेश के जल संसाधन, जल सम्पूर्ति, परती भूमि विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी गत दिवस यहां ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना के प्रदेश भर के विभिन्न मण्डलों के उपनिदेशकों, भूमि संरक्षण अधिकारियों एवं अवर अभियन्ताओं की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में व्यक्त किये।
वे आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, गोण्डा, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर व अलीगढ़ मण्डलों की विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में शिथिलता तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विभागीय अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना ही होगा। जनता का हित सर्वोपरि है। सरकार जनहित के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। विभागीय निर्माण कार्य न तो अधूरे हो, न मानक के विपरीत हो और न ही वे घटिया गुणवत्ता के हो। समीक्षा बैठक के दौरान जिन जिलों के प्रदर्शन अच्छे पाये गये उनके प्रदर्शन पर उन्होंने संतोष जताया तथा जिन जनपदों के प्रदर्शन अच्छे नहीं पाये गये उन्हें सुधार के लिए निर्देशित किया। श्री तिवारी ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता होनी चाहिये। यदि अगली बैठक में जिन जिलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।