भोपाल,आईपीएस मीट के दूसरे दिन आज क्रिकेट समेत अन्य खेलों में अफसरों ने अपने जौहर दिखाये। शनिवार सुबह मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में डीजीपी आरके शुक्ला ने बल्लेबाजी के जौहर दिखाए। सुबह डीजीपी इलेवन और पुलिस हाउसिंग इलेवन के बीच हुए मैच में टॉस डीजीपी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। डीजीपी इलेवन में राजेन्द्र कुमार, रवि गुप्ता, गौरव तिवारी, रियाज इकबाल, योगेश चौधरी समेत अनेक खिलाड़ी शामिल थे। वही पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन इलेवन में पुरूषोत्तम शर्मा, अनंत कुमार सिंह, अमित सिंह, एसएल थाऊसेन समेत कई अधिकारी शामिल थे। निर्धारित 13 ओवरों के इस मैच में डीजीपी इलेवन ने 66 रन बनाए। आज क्रिकेट के अलावा आज रस्साकस्सी समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। रस्साकशी में डीजीपी की टीम ने पुलिस हाउसिंग की टीम को हराया, वहीं क्रिकेट मैच में पुलिस हाउसिंग की टीम ने डीजीपी की टीम को हराया।