मुंबई,अभिनेत्री सोनम कपूर ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि अक्षय सबसे ज्यादा ट्विंकल खन्ना से डरते हैं। सोनम ने कहा, मैं दोनों को लंबे समय से जानती हूं वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।
अक्षय की ताजा फिल्म ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था। अरुणाचलम को इस काम के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया था
इन दिनों सोनम पैडमैन के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। पीरियड्स को लेकर सोनम ने कहा कि मैं जब 15 साल की थी तब मेरा पीरियड्स शुरू हुआ था। मुझसे पहले मेरे दोस्तों के पीरियड्स शुरू हो गए थे। मैं उदास रहती थी कि मेरे अभी तक क्यों नहीं शुरू हुए। मैं अपने अभिभावकों को कहती थी कि मेरे साथ कुछ समस्या है तभी मेरे शुरू नहीं हो रहे। आखिरकार जब मेरे पीरियड्स शुरू हुए तब मुझे बहुत खुशी मिली। सोनम कपूर, अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी, एवं फिल्म निर्माता सुरिन्दर कपूर की पोती हैं। वह निर्माता बोनी कपूर, अभिनेता संजय कपूर और संदीप मारवाह की भतीजी हैं।