मुंबई,बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दोस्त लूलिया वंतूर भी शायद उनसे दूर हो रही है। यही वजह है कि लूलिया आजकल मनीष पॉल के साथ नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों के बीच काफी करीबियां भी दिख रही हैं। दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं, लेकिन सलमान खान को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यूलिया ‘हरजाई’ नहीं हुई हैं बल्कि वे सिंगर बन चुकी हैं, और टीवी एक्टर मनीष पॉल भी सिंगर बन चुके हैं। दोनों का अगला सिंगल ‘हरजाई’ है। जिसका टीजर रिलीज हो गया है। इस बारे में सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से भी जानकारी दी है। टी-सीरीज के सॉन्ग ‘हरजाई’ को मनीष पॉल, यूलिया वंतूर और सचिन गुप्ता ने गाया है। मनीष पॉल टीवी पर बतौर प्रेजेंटर नजर आते रहते हैं, और वे बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन यह पहला मौका होगा जब वे बतौर सिंगर नजर आएंगे। मजेदार यह है कि यूलिया हिंदी में गाना गा रही हैं। लेकिन उनकी हिंदी में भी इंग्लिश का टच है। सॉन्ग इमोशनल है, और मनीष पॉल तथा लूलिया दोनों ही रोते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जब तक लूलिया का बॉलीवुड डेब्यू नहीं होता है, उन्हें कुछ करते रहना चाहिए। वैसे मनीष पॉल का बॉलीवुड डेब्यू अभी तक सफल नहीं रहा है।