मुंबई,महाराष्ट्र सरकार 5 वर्ष की अवधि के 250 करोड़ रुपये के बांड जारी करेगी । ये बॉण्ड्स सरकार की अधिसूचना में दिये गये नियमों शर्तों के अनुसार जारी किये जाएंगे । इस से मिली रकम का विनियोग सरकार के विकास कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा ।
सरकारी बांड्स की बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक फोर्ट शाखा की ओर से दि. 20 जुलाई 2007 की सुधारित अधिसूचना के अंतर्गत नियमानुसार नीलामी से की जाएगी । अधिसूचित की गई सरकारी कर्ज की कुल रकम के बॉण्ड 10 फीसदी निजी और संस्थागत पात्र निवेशकों को दिये जाएंगे । एक निवेशक को कुल अधिसूचित की गई रकम के एक प्रतिशत रकम के बांड दिये जाएंगे । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 23 जनवरी 2018 को फोर्ट , मुंबई कार्यालय में नीलामी आयोजित की जाएगी । नीलामी के बिड्स 23 जनवरी 2018 को संगणक प्रणाली द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया , कोअर बैंकिंग साॅल्यूशन ( ई. कुबेर ) प्रणाली से प्रस्तुत किया जाना है । इनमें स्पर्धात्मक बिड्स संगणकीय प्रणाली द्वारा आर बी आई , कोअर बैंकिंग सोल्युशन (ई – कुबेर ) प्रणाली से सुबह 10.30 से दोपहर 12 .00 बजे तक प्रस्तुत किया जाना है । बिना स्पर्धा वाले बिड्स के लिए यह समय 10.30 से लेकर 11.30 बजे तक है । नीलामी का परिणाम आर बी आई , मुंबई द्वारा दिये गये वेबसाइट पर उसी दिन जाहिर किया जाएगा ।बॉण्ड्स की कालावधि 5 वर्ष होगी जो 11 मई 2017 से शुरू होगी । बॉण्ड्स की पूर्ण मूल्य की अदायगी 11 मई 2022 को की जाएगी । ब्याज दर 7.42 प्रतिशत होगी । ब्याज का भुगतान छमाही रूप से प्रति वर्ष 11 मई और 11 नवंबर को किया जाएगा ।