देहरादून,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार से देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा के लिए मंजूरी मिल गई है। यह हवाई सेवा फरवरी के अन्त तक प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, श्रीनगर, गौचर, लैंसडोन सहित प्रदेश के 27 हेलीपैडों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार प्रदेश हवाई कनैक्टिविटी के लिये ढांचागत विकास हेतु भी सहायता प्रदान करेगी। प्रदेश के हवाई मार्गों पर वाइबिल्टी गैप फंडिंग के तहत किराये की सब्सिडी में 80 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा यह राशि 40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष होगी। हवाई कनैक्टिविटी से प्रदेश के चारधाम मार्गों के साथ ही अन्य अपेक्षाकृत कम प्रचलित पर्यटक क्षेत्रों का भी विकास होगा। इसके साथ ही प्रदेश की दूरस्थ जनपदों में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा। यह हवाई सेवाएं अगले 06 माह में प्रारम्भ हो जायेगी।