मुंबई,सलमान खान फिलहाल बॉलीवुड के सबसे चर्चित सितारों में से एक हैं। हाल ही में उनकी फिल्म दंबग-3 से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। खबर है कि इस फिल्म में सलमान के साथ दो हीरोइन होंगी। एक हीरोइन के तौर पर जहां एमी जैक्सन के नाम की चर्चा है। वहीं दूसरी हीरोइन शाहरुख खान की फैन में नजर आईं वलूचा डिसूजा होंगी। 33 साल की वलूचा एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले मॉडलिंग करती थीं। तीन बच्चों की मां वलूचा ने अपने करियर की शुरुआत में ही सुपर मॉडल मार्क रॉबिन्सन से शादी (2002) कर ली थी। लेकिन रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और साल 2013 में दोनों अलग हो गए। अब वलूचा सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वैसे इस फिल्म को लेकर अभी सोनाक्षी के नाम कुछ क्लियर नहीं हो पा रहा है। कुछ समय पहले अरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस नहीं किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी हीरोइन फाइनल होती हैं और उन्हें किस तरह फिट किया जाता है। बता दें कि दंबग-3 साल 2018 में रिलीज होने वाली है।