मेलबर्न, भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को उन्होंने हमवतन जोड़ीदार पूरव राजा के साथ दूसरे दौर का मुकाबला जीता। पेस और राजा ने पांचवीं सीड ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोर्स को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (3), 5-7, 7-6 (6) से मात दी।
भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविलि और हंगरी के आंद्रेस हैदर-मॉरेर को 6-2, 6-3 से हराया था। उधर, पुरुष डबल्स में 10वीं सीड रोहन बोपन्ना और फ्रांस के स्टार एडुअर्ड रोजर-वासेलिन की जोड़ी ने कनाडा के वासेक पोसिपिसिल और अमेरिका के रेयान हेरिसन की जोड़ी को हरा दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, 16वीं सीड दिविज शरण ने भी अपने अमेरिकी साथी राजीव राम के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले दौर में इस जोड़ी ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी और रोमानिया के मॉरियस कोपिल की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया।