मुंबई,खबर आई है कि आमिर महाभारत बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करने करने वाले है। इस फिल्म को आमिर ही प्रोड्य़ूस करेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है की महाभारत फिल्म की कई फ़्रेंचाइज़ बनाई जाएगी। खबर के मुताबिक महाभारत को पांच भागों में बनाया जाएगा। ये काफी बिग बजट प्रोजेक्ट है। इसका प्री प्रोड्क्शन काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है इन पांचो भागों को बनाने में 10 साल लग जाएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि इन सभी को सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ही डायरेक्ट करेंगे। फिल्म पर आमिर काम भी शुरू कर चुके है। इस वक्त इसके किरदारों को लेकर आमिर थोड़ा परेशान चल रहे है। लोगों का कहना है कि आमिर श्रीकृष्ण का रोल प्ले करें। लेकिन आमिर चाहते हैं कि वो कर्ण का रोल करे। वैसे अगर आमिर महाभारत में रोल करते हैं तो वो किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी खबरें थी कि आमिर बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। फिलहाल इस सब पर काम किया जा रहा है। आमिर जल्द ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ औऱ फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग कर रहे है। इसके अलावा वो अपनी बाकी फिल्मों पर भी ध्यान दे रहे है। अभी हाल ही में खबर आई है कि आमिर खान ने एस्ट्रॉनोट राकेश शर्मा की बायोपिक को छोड़ दिया है।