UP में सपनि हर महीने सौ बसें खरीदेगा और सौ ही कंडम बसों को हटाएगा

लखनऊ,यूपी के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज निगम के मुख्यालय पर परिवहन निगम के प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए आला अधिकारीयों को अगले महीने से हर महीने सौ नई बसें खरीदने और इतनी ही कबाड़ हो ही बसों को निगम के बड़े से हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों व सेवा प्रबन्धकों के साथ निगम के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को परिवहन निगम की आय को बढ़ाने के कहा।
उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें और निगम को नुकसान न हो इसके लिए कमर कस लें। उन्होंने बसों का लोड फैक्टर बढ़ाने, चालक/परिचालक की ड्यूटी लगाने में पारदर्शिता बरतने तथा डग्गामारी को पूरी तरह से खत्म करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निगम के बस बेड़े में 12500 से ज्यादा बसें संचालित हैं अतः निगम का कोई भी डिपो घाटे में न रहे, इसके पूरे प्रयास किये जायें। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों/सेवा प्रबन्धकों से सुझाव मांगा है कि निगम की आय को अधिक से अधिक कैसे बढ़ाया जाये इस संबंध में अपने सुझाव मुख्यालय को प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को गन्दगी व बीमारी से बचाने के लिए प्रत्येक डिपो व बस को साफ-सुथरा रखा जाये और हर डिपो में एक शौचालय का भी निर्माण किया जाय। उन्होंने विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी व आगरा के डिपो/बसों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने निर्माणाधीन डिपो/बस स्टेशनों के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा तथा ऊर्जा की बचत के लिए इन जगहों पर सोलर एनर्जी के प्रयोग का भी निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता को लाभ पहुँचाने के लिए बसों के सुगम संचालन व लाभ अर्जित करने के लिए सभी आर.एम. व ए.आर.एम. को होमवर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने निगम के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के कार्य करने की समय सारिणी पर विशेष ध्यान देने व अनुशासन बनाये रखने के लिए कहा। परिवहन निगम की सम्पूर्ण व्यवस्था को ठीक करने के लिए उन्होंने महीने में एक दिन किसी भी डिपो में सुबह 10 से सायं 05 तक कार्यालय में बैठने के भी निर्देश आर.एम. को दिये।
परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के सम्पूर्ण बस संचालन एवं व्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट 15 दिन में अपर प्रबन्ध निदेशक को देने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्तर्राज्यीय बसों के सुचारू संचालन हेतु तथा इन्हें पर्याप्त सवारी भी मिले इसके लिए सभी अनुबंधित राज्यों में टिकट काउन्टर खोलने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *