भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मचारियों में तनाव और परिवार में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए छुट्टी पर जोर दिया ताकी वे परिवार को समय दे सकें। यह बात उन्होंने विधानसभा के मानसरोवर सभागृह में आईपीएस मीट के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि पुलिस का इतना बड़ा सिस्टम है कि कभी भी चूक हो सकती है, खामियां हो सकती है पर प्रदेश पुलिस के कामकाज से मैं संतुष्ट हूं। पुलिस अफसरों के ग्रुप डिस्कशन कराएंगे। इससे जो रिपोर्ट आएगी उस पर चर्चा करेंगे। जनता से पुलिस की दूरियां कैसे कम हो, इस पर पुलिस संगोष्ठी करना अच्छी बात है। जाति, वर्ग, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कट्टरवाद से निबटना जरूरी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया दुधारी तलवार है। सोशल मीडिया समाज में उथल-पुथल मचाने की क्षमता रखती है। इस मौके पर आईपीएस एसोसिएशन अध्यक्ष संजय राणा, अतुलचंद्र कुलकर्णी, कई रिटायर्ड आईपीएस सहित जिलों से आई आईपीएस अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि चालीस साल में 27 आईपीएस अफसरों ने सेवा के दौरान अपनी जानें दी है। वे हेमंत करकरे सहित देश की सीमा पर जान देने वाले अफसरों को याद करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि लोंगों की पुलिस से अपेक्षा ज्यादा होती है। अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पुलिस के सामने चैलेंज है। कानून के रक्षकों को कई बार अनादर, उपेक्षा झेलना पड़ता है। इस खाई को पाटने का काम पुलिस को करना है। पुलिस को समाज से मोरल सपोर्ट की जरूरत है। 12 सालों में पुलिस को काफी संसाधन मिले हैं।
सीएम ने ‘ नदिया चले चले रे धारा ‘गीत गाया
इधर चौहान ने सांस्कृतिक संध्या में भी शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों के आग्रह पर ‘ नदिया चले चले रे धारा ‘ गीत गाया। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस अधिकारियों में सांस्कृतिक प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को प्रदेश पुलिस पर गर्व है। पुलिस महानिदेशक आर.के.शुक्ला ने मुख्यमंत्री और श्रीमती साधना सिंह चौहान का स्वागत किया। विभिन्न जोन से आये पुलिस अधिकारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र थी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जोन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विजेताओं को सम्मानित किया। इंदौर जोन प्रथम, भोपाल दूसरे और महाकौशल तीसरे स्थान पर रहा।